पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हार्ड हिटर बल्लेबाज़ असीफ़ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। संन्यास की वजह असीफ़ अली ने अपने बयान में कहा। मैंने हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलना गर्व की बात समझी। अब समय है कि नए खिलाड़ियों को मौका मिलें और में अपने परिवार तथा घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दूँ। करियर की झलक। असीफ़ अली ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्हें अक्सर फिनिशर की भूमिका में भेजा जाता था, और कई मौकों पर उन्होंने आख़िरी ओवरों में ताबड़तोड़ छक्को से मैच पलटे। उनकी सबसे यादगार पारी 2021, T20 वर्ल्ड कप में आई, जब उन्होंने नामीबिया और अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार हिट्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। भविष्य की योजना क्या है,असीफ़ अली की। असीफ़ अली अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और अन्य फ्रेंचाइज़ी लीग्स में खेलते रहेंगे। इसके अलावा वह कोचिंग और युवा खिलाड़ियों की मदद करने में भी दिलचस्पी रखते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। और अब वे भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह अंतरिम कप्तानी की घोषणा जल्द करने का संदेश दिया है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाज़ी और नेतृत्व दोनों पर बड़ा असर पड़ेगा। वह पिछले कई सालों से लगातार ऑस्ट्रेलिया की सफलता के केंद्र में रहे हैं। चाहे 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप जीत । भारत के लिए इसका फायदा। पैट कमिंस का न खेलना भारतीय टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। रोहित शर्मा की अगवाई में टीम इंडिया अपनी बल्लेबाज़ी में पहले ही मजबूत मानी जाती है, और अब तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण से एक बड़ा नाम हट जाने पर भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। पैट कमिंस की वापसी कब होगी। डॉक्टर्स का मानना है कि कमिंस को पूरी तरह फिट होने में कम से कम 6 से 8 हफ्ते लग सकते हैं। इसका मतलब यह भी है कि वे एशिया कप से पहले होने वाली प्रेक्टिस सीरीज में भी नज़र नहीं आएंगे। यह चोट ऑस्ट्रेलिया की बैकअप स्ट्रेटजी को परखने वाली साबित होगी...